केंद्र में 25-30 साल तक भाजपा सरकार चाहता है संघ, कहा- अपनी सांस्कृतिक पहचान पर खड़ा हो रहा भारत

मोदी सरकार संघ के एजेंडे पर न सिर्फ काम कर रही है बल्कि खरी भी उतर रही है। चूंकि संघ के लिए राज सत्ता समाज के बदलाव का साधन है इसलिए संघ चाहता है कि केंद्र में अगले 25-30 साल तक भाजपा की सरकार बनी रहे। संघ के सह सरकार्यवाह से पूछा गया कि भाजपा के करीब साढ़े नौ साल के शासनकाल का आकलन संघ की दृष्टि से कैसा है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/RcA8pwy

Comments