Aditya L1 Mission: सूर्य के ताप से किस तरह खुद को बचाएगा आदित्य L1, कैसे करेगा ये काम? जानें ISRO का प्लान

2 सितंबर को इसरो ने श्रीहरिकोटा से आदित्य एल1 का सफल प्रक्षेपण किया। अब से चार महीने बाद अंतरिक्ष यान सूर्य के निकट अपनी हेलो कक्षा एल1 पर सफलतापूर्वक स्थापित हो जाएगा। सूर्य मिशन को आदित्य एल-1 नाम इसलिए दिया गया क्योंकि यह पृथ्वी से 15 लाख किमी दूर लैग्रेंजियन बिंदु1 (एल1) में रहकर अपने अध्ययन कार्य को अंजाम देगा। सूर्य के इतने अधिक तापमान में आदित्य काम कैसे करेगा?

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/KS6d50k

Comments