Aditya-L1 Mission: केरल की इन चार पब्लिक सेक्टर कपंनियों का इसरो के सोलर मिशन में रहा बड़ा योगदान

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के सौलर मिशन के पीछे केरल के चार पब्लिक सेक्टर कंपनियों का बड़ा योगदान रहा। आदित्य L1 मिशन में स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित विभिन्न उत्पादों का उपयोग किया गया। इन सभी को केल्ट्रोन स्टील एंड इंडस्ट्रियल फोर्जिंग्स लिमिटेड (SIFL) त्रावणकोर कोचीन केमिकल्स (TCC) और केरल ऑटोमोबाइल्स लिमिटेड (KAL) कपंनी द्वारा तैयार किया गया है। आदित्य L1 को 2 सितंबर को लॉन्च किया गया था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/i7Me64R

Comments