Bhagat Singh Birth Anniversary: भगत सिंह कैसे बने शहीद-ए-आजम, उनके ये किस्से जान आप भी करेंगे जज्बे को सलाम

Bhagat Singh Birth Anniversary आज ही के दिन सन् 1907 में पाकिस्तान के लायलपुर में महान क्रांतिकार भगत सिंह का जन्म हुआ था वही क्रांतिकार जिसने देश की आजादी की अलख जगाई। जिसने बताया कि स्वतंत्रता के लिए अगर प्राणों की आहुति भी देनी पड़े तो भी पीछे नहीं हटा जाना चाहिए। भगत सिंह कॉलेज के समय में ही चंद्र शेखर आजाद और बाकी क्रांतिकारी शामिल थे।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/stm3JB9

Comments