'नए विश्वास के साथ नए संसद भवन में करेंगे प्रवेश', पीएम मोदी बोले- प्रेरणा देती रहेगी पुरानी संसद

पीएम मोदी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल से लेकर वाजपेयी सरकार के अटल इरादों तक का बराबरी से यशगान किया। आर्थिक सुधारों के लिए नरसिम्हा राव को याद किया तो यह संदेश देने में भी संकोच नहीं किया कि दशकों से लंबित मुद्दों को हल करने का साम‌र्थ्य वर्तमान मोदी सरकार ने दिखाया जिसका साक्षी भी यह सदन रहा है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/cLVaKYB

Comments