मध्य प्रदेश की एथलीट बेटी ने बढ़ाया छात्राओं का हौसला, स्वाभिमान से जीने के लिए किया प्रेरित

मध्य प्रदेश की एथलीट बेटी आशा आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं और महिलाओं के लिए एक मिसाल हैं। उन्होंने 26000 किलोमीटर की लंबी साइकिल यात्रा की। आशा ने अपने जीवन के अनुभवों को छात्राओं के साथ साझा किया। साथ ही छात्राओं को साहसी निडर निर्भीक आत्मनिर्भर और स्वाभिमान से जीने के लिए प्रेरित किया। किसी भी कार्य को करने के लिए नजरिया होना चाहिए।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/D4GWtJl

Comments