'दुश्मनी का अंजाम मौत', तमिलनाडु के पल्लादम जिले में एक परिवार के चार सदस्यों की हुई दर्दनाक हत्या

तमिलनाडु के पल्लादम जिले में दुश्मनी की वजह से तीन लोगों ने दो महिलाओं समेत एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी। मृतकों के रिश्तेदारों और दोस्तों ने तब तक शव लेने से इनकार कर दिया जब तक कि सभी दोषियों को सजा नहीं मिल जाती। बता दें कि मृतकों के परिजनों ने अपनी मांग के समर्थन में पल्लदम में प्रदर्शन किया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/R0Ck5OE

Comments