G20 Delhi Closed Guidelines: दिल्ली में 10 सितंबर तक क्या खुलेगा-क्या बंद रहेगा, मेट्रो के लिए भी नई गाइड्लाइन
G20 Delhi Closed Guidelines जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के सभी खेल परिसर तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे। डीडीए नोटिस के अनुसार 8 9 व 10 सितंबर को सभी 15 खेल परिसर एवं गोल्फ कोर्स में मिलने वाली सभी सुविधाएं आम दिनों की तरह ही चालू रहेंगी। डीडीए के मुताबिक सभी खेल परिसरों और गोल्फ कोर्स के सदस्यों को सूचना भेजी जा रही है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/dikDp9U
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/dikDp9U
Comments
Post a Comment