Indian Army: भारतीय सेना खरीदेगी 170 आर्म्ड रिकवरी व्हीकल, आर्मी ने शुरु किया प्रोसेस

भारतीय सेन ने अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 170 बख्तरबंद रिकवरी वाहन (ARV) खरीदने की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू कर दी है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि ARV की खरीद मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत पहल के ढांचे के तहत की जाएगी। 170 ARV की खरीद के लिए प्रारंभिक निविदा मंगलवार को जारी की गई थी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2LXn0u8

Comments