Manipur Violence: मणिपुर के सभी जिलों में लगा पूर्ण कर्फ्यू, अब नहीं मिलेगी ढील; इस वजह से बढ़ाई गई सुरक्षा

Manipur Violence मणिपुर के घाटी के सभी पांच जिलों में मंगलवार शाम से एहतियात के तौर पर पूरी तरह कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने बुधवार को घाटी के जिलों के सभी हिस्सों के लोगों से चूड़चंद्रपुर से कुछ किलोमीटर दूर बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ इखाई में सेना के बैरिकेड हटाने का अनुरोध किया था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/g3yYsS0

Comments