Women Reservation Bill: महिला बिल पर चर्चा में आधी आबादी को बराबरी का दर्जा देने की गूंजी आवाज

आधी आबादी के राजनीतिक हक की ऐतिहासिक पहल पर दलीय सीमाओं से परे महिला सांसदों के स्वर लोकसभा में बुधवार को खूब गूंजे। सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष की तमाम पार्टियों ने महिला आरक्षण से संबंधित विधेयक ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पर चर्चा के लिए महिला सांसदों को आगे किया। इस अवसर का भरपूर उपयोग करते हुए महिला सांसदों आधी आबादी के संघर्षों और पीड़ा को रेखांकित किया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/iKWTU67

Comments