52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे MCX के शेयर, एमसीएक्स के स्टॉक में 5 फीसदी का उछाल हुआ दर्ज

Share Market Today सेबी द्वारा सीपीडी को मंजूरी मिलने के बाद आज एमसीएक्स के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। वहीं एनएसई और बीएसई के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। एमसीएक्स के शेयर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि सेवी द्वारा मिली मंजूरी के बाद MCX के शेयर में तेजी आई है। (जागरण फाइल फोटो)

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/Ft8Wl3H

Comments