CRPF की महिला टोली दिखाएगी देश भर में दमखम, नारी शक्ति का संदेश लेकर आज से शुरू होगा क्रॉस कंट्री अभियान
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) मंगलवार को 15 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर 10000 किमी की दूरी तय करने वाली एक पूर्ण महिला क्रॉस-कंट्री बाइक रैली शुरू करेगा। सीआरपीएफ की कुल 150 महिला अधिकारी तीन टीमों में विभाजित होकर क्रॉस-कंट्री अभियान पर निकलेंगी। अभियान दल 31 अक्टूबर 2023 को होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए गुजरात के एकता नगर (केवडि़या) में स्टैच्यू आफ यूनिटी में एकत्रित होगा।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/YiPpt23
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/YiPpt23
Comments
Post a Comment