Delhi: दौलत बेग ओल्डी हवाई पट्टी को पुन: सक्रिय कराने वाले P.K Barbora नहीं रहे

भारतीय वायुसेना के पूर्व उप प्रमुख एयर मार्शल पीके बारबोरा (सेवानिवृत्त) का सोमवार को निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे। सेना में बारबोरा के दोस्तों ने कहा कि वह कुछ समय से बीमार थे और सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। बारबोरा को एक उत्कृष्ट योद्धा के रूप में जाना जाता था।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/ehWCMDz

Comments