MCap: बाजार में मंदी का कंपनियों पर दिखा असर; TCS, Infosys और RIL समेत इन कंपनियों के वैल्यूएशन में आई कमी

Share Market पिछले हफ्ते बाजार में गिरावट देखी गई थी। इस कारण बीएसई सेंसेक्स 180.74अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 65828.41 अंक और निफ्टी 35.95 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 19638.30 अंक पर आ गया। हालांकि बजाज फाइनेंस आईसीआईसीआई और एसबीआई जैसी कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बढ़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे अधिक मूल्यांकन वाली कंपनी बनी हुई है। ( जागरण फाइल फोटो)

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/z60GcSE

Comments