Operation Ajay: स्पाइसजेट का विमान इजरायल से 286 यात्रियों को लेकर पहुंचा दिल्ली, लगे भारत माता के नारे

इजराइल से ऑपरेशन अजेय के तहत 286 भारतीय नागरिकों और 18 नेपाली नागरिकों को लेकर पांचवीं फ्लाइट दिल्ली पहुंची। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने यात्रियों का स्वागत किया। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने मंगलवार को पुणे में कहा कि विशेष विमानों से एक हजार से 1200 भारतीयों को अब तक भारत वापस लाया जा चुका है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/7jhVH9Q

Comments