'1500 किमी रूट पर काम कर रही रेल सुरक्षा प्रणाली 'कवच'...', रेल मंत्री ने कहा साल 2016 में शुरू हुआ था काम

पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमने कवच प्रणाली पर 2016 में काम शुरू किया और 2020 तक इसका पायलट कार्य परीक्षण संशोधन और संव‌र्द्धन किया गया। 2022 की शुरुआत से इसे रूटों पर स्थापित किया जा रहा है। मुंबई-हावड़ा और दिल्ली-हावड़ा के तीन हजार किमी रूट पर इस प्रणाली को तेजी से स्थापित किया जा रहा है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/PFCvD6K

Comments