विदेशी निवेशकों ने नवंबर में इक्विटी से निकाले 5,806 करोड़ रुपये, यहां जानें सारी डिटेल

एफपीआई ने घरेलू इक्विटी बाजारों से शुरू हई निकासी नवंबर में भी जारी है। एफपीआई घरेलू इक्विटी बाजारों से नवंबर में अब तक 5806 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं। मई से जुलाई के दौरान एफपीआई ने हर महीने इक्विटी में 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया। बता दें कि सितंबर में एफपीआई ने शुद्ध रूप से 14768 करोड़ रुपये की निकासी की थी।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/bU97fis

Comments