HCL के शिव नादर सबसे बड़े दानदाता, दिया 2,042 करोड़ रुपये योगदान, यहां पढ़े सारी डिटेल

पिछले साल के अपने सिलसिले को जारी रखते हुए HCL टेक्नोलॉजीज के शिव नादर इस साल भी खुद को टॉप डोनर लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है। इसमें उनका योगदान 76 प्रतिशत बढ़कर 2042 करोड़ रहा। वही विप्रो के अजीम प्रेमजी का दान 267 प्रतिशत बढ़कर 1774 करोड़ रुपये रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/GhlWLNq

Comments