'तुम साला पिन निकालेगा': IB पर शहीद हुए BSF जवान लाल फैम किमा, एलओसी पर बचाई थी दर्जनों साथियों की जान

गुरुवार को जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी स्नाइपर की अकारण गोलीबारी में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल लाल फैम किमा की मौत हो गई। किमा एक निडर सैनिक थे और एक बार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने एक दर्जन सहयोगियों की जान बचाई थी। उनकी याद में तत्कालीन कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) ने एक भावनात्मक पोस्ट भी लिखी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/9IpiTav

Comments