IPO के पहले दिन ही ASK Automotive को मिला 38 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन, यहां पढ़ें डिटेल

भारत में दोपहिया वाहनों के लिए ब्रेक-शू और एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम का निर्माण करने वाली कंपनी एएसके ऑटोमोटिव की इंनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) को शेयर सेल के पहले दिन 38 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला हैं। आईपीओ प्रवर्तकों ने 29571390 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) की है। टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड हीरो मोटोकॉर्प ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और बजाज ऑटो इस कंपनी के कस्टमर्स लिस्ट में शामिल है।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/jOKiQkC

Comments