Kerala: युवक ने कैमरे पर बनाया अजीब चेहरा, 155 बार तोड़े ट्रैफिक नियम; अब भरना पड़ेगा 86,000 का चालान

केरल मोटर वाहन विभाग ने 155 बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एक युवक पर 86000 रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। एमवीडी अधिकारियों ने दावा किया कि आश्चर्य की बात है कि युवक ने एआई कैमरे के सामने अजीब चेहरे बनाए। मामले को गंभीरता से लेते हुए कन्नूर के प्रवर्तन आरटीओ ने पर्याप्त जुर्माने के अलावा एक वर्ष के लिए युवक का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/ySLxR4F

Comments