MSP पर सरकार ने खरीदा 161.47 लाख टन धान, 521.27 लाख टन चावल खरीदने का है लक्ष्य

सरकार ने बताया कि एक नवंबर तक 161.47 लाख टन धान है। इसके अलावा मंत्रालय का लक्ष्य खरीफ विपणन सत्र में 521.27 लाख टन चावल खरीदने का है। FCI ने ई-नीलामी के 19वें दौर में 2.87 लाख टन गेहूं बेचा। FCI ने OMSS के तहत बोली की मात्रा बढ़ाकर 200 रुपये टन कर दी।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/27DxyCm

Comments