Myanmar clashes: 'म्यांमार की यात्रा करने से बचें भारतीय नागरिक', विदेश मंत्रालय की सलाह- यांगून दूतावास में कराएं पंजीकरण

साल 2021 में म्यांमार में मौजूदा संघर्ष शुरू होने के बाद से बड़ी संख्या में पड़ोसी देश के नागरिकों ने भारत में शरण ली है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक म्यांमार में पिछले महीने से तेज हुई लड़ाई के कारण करीब 90000 लोग विस्थापित हुए हैं। इसी बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों से म्यांमार में गैर-जरूरी यात्रा न करने की हिदायत दी है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/vmchax3

Comments