QS World University Ranking में भारत ने चीन को पछाड़ा, लिस्ट में IISC बेंगलुरु, IIT बॉम्बे समेत ये सात यूनिवर्सिटी

QS World University Ranking क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की गई है। रैंकिंग में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में भारत के 148 विश्वविद्यालय शामिल किए गए हैं। चीन के 133 और जापान के 96 विश्वविद्यालय भी शामिल हैं। इस बार भारत के विश्वविद्यालयों की संख्या में इजाफा हुआ है। भारत की सात यूनिवर्सिटी शामिल हुई हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/cV5zF6e

Comments