R Subbulakshmi death: मलयालम अभिनेत्री आर सुब्बालक्ष्मी का निधन, 87 साल में ली अंतिम सांस

R subbulakshmi death मशहूर मलयालम अभिनेत्री आर सुब्बालक्ष्मी का गुरुवार रात एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। यह जानकारी फिल्म उद्योग के सूत्रों ने दी। वह 87 वर्ष की थीं। सुब्बालक्ष्मी एक संगीतकार और चित्रकार भी थीं। वह मलयालम सिनेमा की प्रतिष्ठित सहायक अभिनेत्रियों में से एक थीं। वह अक्सर प्रभावशाली ढंग से दादी की भूमिकाएं निभाती थीं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/ng4eFOx

Comments