Railway Sarkari Naukri: रिक्त पदों को भरने के लिए रेलवे बोर्ड ने की तीन CRS की नियुक्ति, इस विभाग में निकलेंगी भर्तियां

भारतीय रेल के सूत्रों ने बताया कि चौथी नियुक्ति भी प्रक्रिया में है। रेलवे सुरक्षा आयोग के देश भर में 10 कार्यालय हैं और इनके अलावा इसका मुख्यालय लखनऊ में है जहां मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त बैठते हैं। इन 10 कार्यालयों में से चार- उत्तरी सर्किल दक्षिण मध्य सर्किल पूर्वोत्तर सीमांत सर्किल और दक्षिण पूर्वी सर्किल में कुछ समय से आयुक्त नहीं थे।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/zxBJ0Mm

Comments