Weather Update: जम्मू से लेकर हिमाचल तक भारी हिमपात, बर्फबारी से कई मार्ग बंद; मैदानी इलाकों में हल्की बारिश

Weather Update बर्फबारी के चलते कश्मीर को पुंछ जिले के रास्ते जम्मू संभाग से जोड़ने वाला मुगल रोड यातायात के लिए बंद हो गया। किश्तवाड़ को अनंतनाग से जोड़ने वाले सनथनटाप मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। कुपवाड़ा-करनाह तथा बांडीपोरा-गुरेज मार्ग भी बर्फबारी के चलते बंद कर दिए गए हैं। श्रीनगर और जम्मू में दिनभर वर्षा हुई।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/KmNzWtl

Comments