फास्ट-ट्रैक अदालतों में पॉक्सो के 2.43 लाख से अधिक मामले लंबित, 2022 में दोषसिद्धि की दर महज तीन फीसद रही: रिपोर्ट

फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों में इस साल 31 जनवरी तक पॉक्सो कानून के तहत 2.43 लाख से अधिक मामले लंबित थे। यह बात एक गैर सरकारी संगठन द्वारा प्रकाशित शोधपत्र में कही गई है। साल 2019 में स्थापित फास्ट-ट्रैक अदालतों को ऐसे मामलों की सुनवाई एक साल के भीतर पूरी कर फैसला सुनाना था लेकिन 268038 मामलों में से केवल 8909 मामलों में सजा हुई।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/b7DtHmO

Comments