BJP: कांग्रेस नेता के ठिकाने पर मिले करोडों रुपये तो हमलावर हुई भाजपा, कहा- जनता की गाढ़ी कमाई तिजोरी में छिपाती है Congress

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता को देखना चाहिए कि कांग्रेस के नेता क्या-क्या दावे करते हैं और जमीन पर इसके नेता कितने भ्रष्ट हैं। भूपेश बघेल ने महादेव एप के नाम पर 508 करोड़ की वसूली की और अब धीरज साहू के नोटों की गिनती खत्म नहीं हो रही है। इस पार्टी का केवल चेहरा ही खराब नहीं है। चाल और चरित्र भी पूरी तरह भ्रष्ट हो चुका है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/4Qht9Bc

Comments