कारोबार और कनेक्टिवटी पर केंद्रित रही जयशंकर-लावरोव वार्ता, रूस को भारत के पश्चिमी और पूर्वी तट से जोड़ने की तैयारी
जयशंकर ने कहा है कि रूस एक रणनीतिक साझेदार है जिसके साथ हमने अंतरराष्ट्रीय हालात व मौजूदा परिस्थितियों पर बात हुई है। साथ ही हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति यूक्रेन विवाद गाजा के हालात अफगानिस्तान के अलावा शंघाई सहयोग संगठन ब्रिक्स जी-20 व संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों के बारे में बात हुई है। भारत व रूस उक्त चारों संगठनों के सदस्य है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/YeK5Ovy
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/YeK5Ovy
Comments
Post a Comment