Chennai: भारी बारिश से दक्षिण तमिलनाडु में फिर त्राहि-त्राहि, बाढ़ का पानी नदियों की तरह हर तरफ उफन रहाचार जिलों में रेड अलर्ट

कन्याकुमारी तिरुनेलवेल्ली थूथुकुडी और तेनकासी सहित दक्षिणी तमिलनाडु के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर से भारी तबाही मचाई है। खेत सड़कें रिहायशी इलाके तथा पुल जलमग्न हो गए हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो बाढ़ का पानी नदियों की तरह हर तरफ उफना रहा है। पिछले दिनों भी चक्रवात मिचोंग की वजह से चेन्नई समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी तबाही हुई थी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/jStvA0y

Comments