Sri Lanka: श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों को समर्पित डाक टिकट जारी, पीएम मोदी भी कर चुके हैं जाफना का दौरा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने की स्मृति में शनिवार को एक डाक टिकट जारी किया। भाजपा प्रमुख ने कहा कि यह उनके लिए खुशी की बात है कि हम साल 1823 को याद कर रहे हैं और इसे भारतीय मूल के तमिलों के टिकट के साथ मना रहे हैं जो 200 साल पहले श्रीलंका गए थे।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/CSG0qvi

Comments