म्यांमार से भागकर मिजोरम आए 184 सैनिकों को भेजा गया वापस, वायुसेना के विमानों से लौटाया

Myanmar soldiers in Mizoram असम राइफल्स के दो दिनों तक चलने वाली इस वापसी अभियान के साथ मिजोरम भागकर आए म्यांमार सैनिकों को उनके देश वापस भेजा जाएगा। असम राइफल्स के अधिकारी ने बताया कि 184 सैनिकों को म्यांमार वायुसेना के विमानों से आइजोल के पास लेंगपुई हवाई अड्डे से पड़ोसी देश के राखीन राज्य में सिटवे तक पहुंचाया गया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/mDTIhFP

Comments