हरियाणा, गुजरात और गोवा में AAP ने कांग्रेस से मांगी सीटें, अन्य राज्यों में सीट बंटवारे का पेंच अब हल करेंगी दोनों पार्टियां
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी(आप)ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में2024का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने पर बनी सहमति को आगे बढ़ाते हुए सीटों के बंटवारे की औपचारिक बातचीत का पहला दौर सोमवार को पूरा कर लिया।वहीं गुजरातहरियाणा और गोवा में दोनों पार्टियां चुनावी संभावनाओं की गुंजाइश टटोल रही हैं।बताया जाता है कि AAP ने कांग्रेस के समक्ष हरियाणा में एक सीट और गोवा एवं गुजरात में कुछ सीटों की मांग रखी है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/JkfaxZj
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/JkfaxZj
Comments
Post a Comment