'घने कोहरे में उतरने के लायक नहीं देश के अधिकतर विमान', उड़ानों के प्रभावित होने पर थरूर और सिंधिया में तकरार
थरूर और सिंधिया में विमानन क्षेत्र की मौजूदा स्थिति और ग्राहकों की सेवा को लेकर खूब तकरार हुई। थरूर ने आरोप लगाया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय कोहरे से निपटने का इंतजाम समय पर नहीं कर सका। उन्होंने विमानन सेक्टर की तुलना संप्रग सरकार के कार्यकाल से करते हुए कहा कि पहले से स्थिति खराब हुई है। इस पर सिंधिया ने थरूर को अपने शब्दकोष में खोए रहने का आरोप लगाया।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/aP0LtOk
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/aP0LtOk
Comments
Post a Comment