Hindi News Today: जयपुर में रोड शो करेंगे PM मोदी और इमैनुअल मैक्रों, बुलंदशहर में प्रधानमंत्री की आज जनसभा
गणतंत्र दिवस की परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि को तौर पर शामिल होंगे। मैक्रों आज जयपुर पहुंचेंगे। रामभक्तों की तादाद लगातार अयोध्या में बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से दर्शन अवधि को बढ़ाया गया। इस समय अवधि को शाम सात से बढ़ाकर रात 10 बजे तक करना पड़ा। वहीं माली में अवैध सोने की खदान धंसने से 70 लोगों की मौत हो गई है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/sFM9WKO
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/sFM9WKO
Comments
Post a Comment