Hindi News Today: आ रहे हैं अवध बिहारी, राममय हुआ देश; प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राहुल जाएंगे असमी संत के जन्मस्थान

Hindi News Today आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। विश्वभर में मौजूद रामभक्तों के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। सरकार हो या विपक्ष सभी इस दिन को खास बनाने के लिए अलग-अलग आयोजन करने जा रहे हैं। वहीं रूस के कब्जे वाले डोनेटस्क शहर के बाहरी इलाके में स्थित बाजार में रविवार को भारी गोलीबारी में 25 लोगों की मौत हो गई।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/tCovXVd

Comments