India-Maldives Row: मोदी के अपमान पर भड़का भारत, तीन मंत्री बर्खास्त; सैकड़ों भारतीयों ने बुकिंग करवाई रद्द

India-Maldives Rowमालदीव सरकार ने अपने ही तीन मंत्रियों मरियम शिऊना मालशा शरीफ और हसन जहान को बर्खास्त किया है। बर्खास्तगी का यह कदम पीएम मोदी पर की गई टिप्पणियों के विरोध में सैकड़ों भारतीयों की तरफ से मालदीव में होटल बुकिंग और हवाई जहाज की टिकट बुकिंग करने और भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से इस बारे में वहां की सरकार के समक्ष मामला उठाने के बाद उठाया गया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/yn5lKqA

Comments