Weather Update: कड़ाके की ठंड की चपेट में उत्तर भारत, घने कोहरे से परेशान हुए मैदानी क्षेत्र; साढ़े पांच सौ उडानें और कई ट्रेन प्रभावित

Weather Updateमौसम विभाग के अनुसार इस माह में पहली बार अधिकतम तापमान 20डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा।लोगों को दोपहर में ठंड से थोड़ी राहत मिली। शनिवार की रात 1230बजे से रविवार को दिन में 11बजे तक दिल्ली में घना कोहरा रहा। इस वजह से आइजीआइ एयरपोर्ट पर सुबह चार बजे दृश्यता 50मीटर थी। इसके बाद कोहरे की चादर और मोटी होती चली गई और पांच बजे दृश्यता शून्य हो गई।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/Jb0OpE5

Comments