3-डी प्रिटेंड रॉकेट अग्निबाण की कब होगी लॉन्चिंग? चेन्नई की स्टार्टअप कंपनी ने दिया यह अपडेट

भारत के अंतरिक्ष नियामक भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र ने कहा कि चेन्नई की स्टार्टअप कंपनी अग्निकुल कासमास चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में पहला 3-डी प्रिटेंड रॉकेट अग्निबाण-एसओआरटीईडी लॉन्च करने वाली है। इन-स्पेस ने कहा कि एसएसएलवी की तीसरी विकास उड़ान भी मार्च तक होने की उम्मीद है। अगले वित्त वर्ष के दौरान एयरोस्पेस द्वारा निर्मित राकेट विक्रम-1 के को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/7vZjqRN

Comments