Manipur Row: कुकी समुदाय ने किया हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत, न्यायालय ने रद किया था मैतेई को ST में शामिल करने का आदेश
वर्ल्ड मैतेयी काउंसिल के प्रेसिडेंट हेग्रुजम नबास्याम ने कहा कि अदालत के फैसले के बावजूद एसटी दर्जे की उनकी मांग कायम है अप्रभावित है। दूसरी तरफ जोमी काउंसिल स्टीयरिंग कमेटी के संयोजक ने फैसले का स्वागत किया। आइटीएलएफ के प्रवक्ता गिंजा वुआलजोंग ने मैतेयी समुदाय की मांग को बकवास बताते हुए कहा कि यह आदिवासियों की जमीन हथियाने जैसे उद्देश्यों से प्रेरित है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/izw482m
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/izw482m
Comments
Post a Comment