कर्नाटक में सिटी टैक्सियों और उबर और ओला जैसे एप-आधारित एग्रीगेटर्स के माध्यम से चलने वाली टैक्सियों को कर्नाटक परिवहन विभाग के जरिए घोषित नई किराया व्यवस्था का पालन करना होगा। कैब को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। एप-आधारित कैब एग्रीगेटर्स के साथ-साथ सिटी टैक्सियों के लिए किराया एक समान होगा। इससे पहले दोनों श्रेणियों की टैक्सियों के लिए किराया अलग-अलग था।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/AE0cbJk
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/AE0cbJk
Comments
Post a Comment