'जिस जमीन पर लकीर खींच दोगे मैं दे दूंगा', जब मंदिर के प्रस्ताव पर UAE प्रिंस की इस बात ने जीत लिया PM मोदी का दिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात में है। मंगलवार को वो अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रधानमंत्री ने अहलन मोदी (हेलो मोदी) कार्यक्रम में शामिल हुए। भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने देश देशों का मजबूत रिश्तों का जिक्र किया। वहीं उन्हें अबू धाबी में तैयारी हुए भव्य मंदिर को लेकर एक किस्सा सुनाया।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/YArlch6
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/YArlch6
Comments
Post a Comment