Assam: असम में धरा गया नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाला सरगना, पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन पर किया गिरफ्तार

असम पुलिस और नागालैंड पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में असम के सोनितपुर जिले में उत्तर पूर्व भारत के मोस्ट वांटेड नशीले पदार्थों की तस्करी के सरगना को गिरफ्तार किया। नागालैंड पुलिस का कहना है कि दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है एक दीमापुर से और एक इंफाल से। भारत में मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था जिसकी काफी समय से तलाश थी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/PJeGkDs

Comments