'कांग्रेस के कई खाते, सिर्फ तीन-चार खाते अटैच हुए; फ्रीज नहीं': बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आरोपों को लेकर साधा निशाना

भाजपा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के कई बैंक खाते हैं और बकाया कर का भुगतान नहीं करने की वजह से उनमें से केवल तीन-चार खातों को ही आयकर विभाग ने अटैच किया है। ये खाते फ्रीज नहीं है। लोकसभा चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखते हुए कांग्रेसी नेता इस मुद्दे पर झूठी और गुमराह करने वाली बयानबाजी कर रहे हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/561nogF

Comments