पैरों में घुंघरू और सिर पर रंग-बिरंगी पगड़ी, भारत का एक ऐसा राज्य; जहां होली में सिर्फ पुरुष करते हैं नाच
होली का त्योहार राजस्थान के कई क्षेत्रों में अलग तरीके से मनाया जाता है। मगर राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में होली मनाने का अलग ही अंदाज दिखता है जिसकी वजह से यह क्षेत्र काफी प्रसिद्ध भी माना जाता है। राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में होली के दौरान चंग की थाप पर नाचना होता है। होली के दिन इसी चंग की थाप पर लोग नाचते और झूमते नजर आते हैं।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/pkNHGf8
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/pkNHGf8
Comments
Post a Comment