Digital Media के दम पर बढ़ रही मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, 2024 में टीवी को भी छोड़ सकता है पीछे

FICCI ME सेगमेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 में इंडियन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (ME) सेक्टर 8 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2.32 ट्रिलियन रुपये के रेवेन्यू तक पहुंच गया। इस जबरदस्त ग्रोथ में new media की अहम भूमिका रही। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि टीवी 696 अरब रुपये के रेवेन्यू के साथ सेक्टर की सबसे बड़ी एंटिटी बनी रही लेकिन डिजिटल मीडिया 2024 में उससे आगे निकल जाएगा।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/njoIcOF

Comments