Govt Gross Liabilities: सरकार की सकल देनदारियां दिसंबर अंत तक बढ़कर 160.69 लाख करोड़

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों (दिनांकित प्रतिभूतियों) का अनुपात दिसंबर 2023 के अंत में 4.1 प्रतिशत (सितंबर 2023 के अंत में 4.6 प्रतिशत) रहा। दिसंबर 2023 के अंत में एक से पांच साल के भीतर परिपक्व होने वाले प्रतिभूतियों का अनुपात 21.8 प्रतिशत था जो सितंबर 2023 के अंत के 23 प्रतिशत से कम है।

from Jagran Hindi News - business:biz https://ift.tt/WVGJ8vX

Comments