एयरबस को भारत में नई पीढ़ी के H160 हेलीकॉप्टर के लिए मिली DGCA की मंजूरी, चिकित्सा सेवाओं में हो सकता है इस्तेमाल
एयरबस को भारत में नई पीढ़ी के अपने एच160 हेलीकाप्टर के लिए विमानन नियामक डीजीसीए की मंजूरी मिल गई है। एयरबस ने गुरुवार को कहा कि उसके एच160 हेलीकाप्टर को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्वीकृति पत्र दे दिया है। बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर एच160 का उपयोग आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं अपतटीय परिवहन प्राइवेट और व्यावसायिक विमानन और सार्वजनिक सेवाओं सहित अन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/wqcEVAC
from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/wqcEVAC
Comments
Post a Comment